Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
$20.0 \mathrm{~(g)}$ मैग्नीशियम कार्बोनेट के नमूने को गर्म करने पर अपघटित होकर कार्बन डाई ऑक्साइड एवं $8.0 \mathrm{~(g)}$ मैग्नीशियम ऑक्साइड देता है। नमूने में मैग्नीशियम की शुन्दता का प्रतिशत क्या होगा?
$\mathrm{O}_{2}$ तथा $\mathrm{SO}_{2}$ के परमाणु द्रव्यमान क्रमशः 32 तथा 64 हैं। $15^{0} \mathrm{C}$ ताप तथा $150 \mathrm{~mm}$ दाब पर $\mathrm{O}_{2}$ के एक लीटर में 'N' अणु उपस्थित हैं। सामान्य ताप और दाब पर $\mathrm{SO}_{2}$ के दो लीटर में अणुओं की संख्या
एक धातु ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र $\mathrm{Z}_{2} \mathrm{O}_{3}$ है। यह हाइड्रोजन से अपघटित होकर मुक्त धातु और जल प्रदान करती है। $0.1596 \mathrm{~g}$ धातु आक्साइड के पूर्ण अपघटन के लिए $6 \mathrm{mg}$ हाइड्रोजन की आवश्यकता होती है। धातु का परमाणु भार है।
0.01 मोलर डाईक्लोरोटेएक्वाक्रोमियम (III) क्लोराइड के $100 \mathrm{~mL}$ विलयन में $\mathrm{AgNO}_{3}$ की अधिकतम मात्रा मिलाई गई हैद $\mathrm{AgCl}$ के अवक्षपित होने वाले मोलों की संख्या होगी:
जब $50 \mathrm{~mL}, 16.9 \% \mathrm{AgNO}_{3}$ के विलयन को $50 \mathrm{~mL}$, $5.8 \% \mathrm{NaCl}$ के विलयन के साथ मिश्रित किया जाता है तो बनने वाले अवक्षेप का भार क्या है?\ $(\mathrm{Ag}=107.8, \mathrm{~N}=14, \mathrm{O}=16, \mathrm{Na}=23, \mathrm{Cl}=35.5)$
1.0 ग्राम मैग्नीशियम को 0.56 ग्राम $\mathrm{O}_{2}$ क साथ बंद पात्र में जलाया जाता है। कौन सा अभिकारक शेष बचा रहेगा और कितना ? $\quad[2014]$ (Mg का परमाणु भार = 24 एवं $\mathrm{O}$ का परमाणु भार = 16)
$0.050 \mathrm{MHCl}$ के $20.0 \mathrm{~mL}$ को $0.10 \mathrm{M} \mathrm{Ba}(\mathrm{OH})_{2}$ के $30.0 \mathrm{~mL}$ के साथ मिलाने पर बनने वाले अन्तिम विलयन में क्या $\left[\mathrm{OH}^{-}\right]$ है?