1857 ई. की क्रांति के समय राजस्थान में मेवाड़, मारवाड़ एवं जयपुर में क्रमश: मेजर शावर्स, मॉक मैसन और कर्नल ईडन पॉलिटिकल एजेण्ट नियुक्त थे। ये सभी राजस्थान के तत्कालीन ए.जी.जी. जार्ज पैट्रिक लॉरेन्स के अधीन थे। राजस्थान में इस समय 6 सैनिक छावनियाँ थीं जो नसीराबाद, नीमच, एरिनपुरा, देवली, ब्यावर तथा खैरवाड़ा में थीं। इन सैनिक छावनियों में पाँच हजार भारतीय सैनिकों के अतिरिक्त कोई भी यूरोपियन सैनिक नहीं था।