$(A)$ एसिटिक अम्ल, ट्राइक्लोरो ऐसीटिक अम्ल, ट्राइफ्लुओरो ऐसीटिक अम्ल की समान मात्रा से जल के हिमांक में अवनमन को बढ़ते क्रम में लिखिए एवं इसे कारण सहित समझाइये।
$(B) \ce{CH 3CH 2CH( Cl )COOH}$ के $10\ g$ को $250\ g$ जल में मिलाने पर होने वाले हिमांक का अवनमन परिकलित कीजिए $\left(K_f=1.86 K \ Kg\ mol ^{-1}, K_a=1.4 \times 10^{-3}\right)$
$(C)$ एस्कॉर्बिक अम्ल $($विटामिन सी, $\ce{C6H8O6})$ के उस द्रव्यमान का परिकलन कीजिए जिसे $75\ g$ ऐसीटिक अम्ल में घोलने पर उसके हिमांक में $1.5^{\circ} C$ की कमी हो जाए $\left(K_f=3.9 K \ Kg\ mol ^{-1}\right)$
Download our app for free and get started