Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
एक इलेक्ट्रॉन पुंज E तीव्रता के विद्युत क्षेत्र एवं B तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्रों के क्रॉसित क्षेत्र (crossed region) में प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन की किस चाल के लिए इलेक्ट्रॉन पुंज अविचलित रहेगा?
एक धारामापी का प्रतिरोध $30 \Omega$ है। इसमें 2 mA की धारा पूर्ण स्केल विक्षेप देती है। इसका (0-0.3A) परास का अमीटर बनाने के लिए आवश्यक प्रतिरोध की गणना कीजिए।
यदि किसी वृत्ताकार कुण्डली में बहने वाली धारा - दोगुनी एवं उसकी त्रिज्या आधी कर दी जाये तो कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र में क्या परिवर्तन होगा?
आपको एक निम्न प्रतिरोध $R _1$, एक उच्च प्रतिरोध $R _2$ व एक धारामापी दिये गये हैं। सुझाइए कि इनमें ऐसा उपकरण किस प्रकार बनायेंगे जो (i) धारा नाप सके, (ii) विभवान्तर नाप सके।
एक परिनालिका में $500$ फेरे/मीटर हैं तथा इसमें प्रवाहित धारा $5$ ऐम्पियर है। परिनालिका की लम्बाई $0.5$ मीटर तथा त्रिज्या $1$ सेमी है। परिनालिका के अन्दरं चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात कीजिए।