(d) आई. यू. सी. एन. (IUCN) अर्थात इंटरनेशनल यूनियन ऑफ कंजरवेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज को अब डब्ल्यू. सी. यू. (वर्ल्ड कंजरवेशन यूनियन) कहा जाता है। यह एक रेड डाटा बुक या रेड लिस्ट संपादित करती है जिसमें उन जीवों के बारे में सूचनाएं होती हैं जो लुप्तप्राय हैं अथवा जिन पर लुप्त होने का संकट मंडरा रहा है।