(d) थियोडोर ओ. डियनर ने 1971 में पोटैटो स्पीन्डल ट्यूबर विरिऑड, (PSTVd) की खोज की जो कि अभी तक पहचाना गया पहला विरिऑड है। PSTVd एक छोटा, वृत्ताकार आर.एन.ए. होता है। डों. डियनर ने पाया कि पोटैटो कण स्पिंडल ट्यूबर बीमारी का रोगाणु एक विषाणु नहीं है जैसा कि पहले समझा जाता था, बल्कि एक उससे भी छोटा मुक्त आर.एन.ए. कण है।