आंतरिक अंगों के कैंसर का पता लगाने के लिए विकिरण चित्र अर्थात रेडियोग्राफी, अभिकलितटोमोग्राफी (CT- TOMOGRAPHY) और चुंबकीय अनुनादी इमेजिंग (MRI) जैसी तकनीक का उपयोग करते हैं।
अभिकलितटोमोग्राफी- अभिकलितटोमोग्राफी एक्स किरणों का उपयोग करके किसी अंग के भीतरी भागों का त्रिविम प्रतिबिंब बनाती है. जिसमें टयमर वद्धि को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।