अण्डजनन (Oogenesis)- अण्डाशय की जनन उपकला में स्थित प्रारम्भिक या आदि जनन कोशिकाओं द्वारा अण्डाणु निर्माण की क्रिया को अण्डजनन कहते हैं।
अण्डजनन की क्रिया को तीन प्रावस्थाओं में विभेदित किया जा सकता है।
1. गुणन प्रावस्था (Multiplication Phase)
2. वृद्धि प्रावस्था (Growth Phase)
3. परिपक्वन प्रावस्था (Maturation Phase)
