(b) योक के वितरण के आधार पर अण्डे निम्न प्रकार के होते हैं
(i) होमोलेसीथल (समपीतकीय)-समान रूप से वितरित पीत
(ii) टीलोलेसिथल-अधिकांश पीत अक्रिय ध्रुव के निकट होता है, कोशिका द्रव्य व केन्द्रक सक्रिय ध्रुव के निकट होते हैं।
(iii) सेन्ट्रोलेसीथल केन्द्रीकित पीत जो कि कोशिका द्रव्य से घिरा होता है।