(d) ह्यूमीकरण, अपचयन, रिसाव तथा खण्डीभवन अपघटन के चरण हैं जो मलवे पर साथ-साथ क्रियाशील रहते हैं। खण्डीभवन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें केचुआ-जैसे कूड़े को आहार बनाने वाले जीव, कूड़े को छोटे-छोटे कणों में तोड़ देते हैं। रिसाव के द्वारा जल में घुलनशील अकार्बनिक पोषक तत्व भूमि के निचली सतह में जाकर अनुपलब्ध लवणों के रूप में अवक्षेपित हो जाते हैं। ह्यूमीकरण की प्रक्रिया बहुत धीरे-धीरे होती है।