निम्न दो कथन दिए गए हैं- जिसमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) द्वारा अंकित किया गया है। इन प्रश्नों के सही उत्तर नीचे दिए गए कोडों (A), (B), (C) और (D) में से चुनकर दीजिए :
अभिकथन (A) : कुछ जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में जैव मात्रा का पिरैमिड उल्टा होता है।
कारण (R) : उच्च पोषण स्तर के जीवों को अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है।