Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
काँच $\left( a ^{ n _{ g }}=\frac{3}{2}\right)$ के पतले प्रिज्म द्वारा प्रकाश किरण का अल्पतम विचलन कोण $60^{\circ}$ है। यदि प्रिज्म को जल $\left({ }_a n_g=\frac{4}{3}\right)$ में डुबों दिया जाए, तो विचलन कोण कितना हो जाएगा?
किसी प्रिज्म के लिए अल्पतम् विचलन कोण $30^{\circ}$ तथा प्रिज्म कोण $60^{\circ}$ है। प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए, जबकि $\sin 45^{\circ}=\frac{1}{\sqrt{2}}$ और $\sin 30^{\circ}=\frac{1}{2}$ है।
प्रिज्म के पदार्थ के लिए अपवर्तनांक का सूत्र अल्पतम् विचलन कोण एवं प्रिज्म कोण $A$ के पदों में निगमित कीजिए। $63^{\circ}$ कोण वाले प्रिज्म का पीले प्रकाश के लिए विचलन काण $29^{\circ}$ है। आपतन कोण ज्ञात कीजिए।
किसी प्रकाशिक माध्यम की विक्षेपण क्षमता की परिभाषा दीजिए। फ्लिण्ट काँच के लिए बैगनी पीले तथा लाल रंगों के प्रकाश के लिए अपवर्तनांक कमश: $1.632,1.620$ तथा 1.613 है। फ्लिण्ट काँच के पदार्थ की विक्षेपण क्षमता ज्ञात कीजिए।