भार के आधार पर उद्योग दो प्रकार के होते हैं।
(i) भारी उद्योग–भारी उद्योग उन उद्योगों को कहते हैं, जिनके उत्पादों का वजन काफी होता है।
जैसे – लोहा इस्पात, मोटर गाड़ी उद्योग, सीमेंट उद्योग, पोत निर्माण उद्योग इत्यादि ।।
(ii) हल्के उद्योग-वैसे उद्योग जिनमें कम भार वाले कच्चे माल का प्रयोग कर हल्के तैयार माल का उत्पादन किया जाता है,
जैसे – विद्युतीय उद्योग, घड़ी उद्योग, बल्ब उद्योग, पीतल के बर्तन उद्योग इत्यादि