भारत में जलीय अभाव का प्रमुख कारण समुचित जल प्रबन्धन का न होना है। देश में जल की उपलब्धता और उसके स्वरूप के अनुसार समुचित जलप्रबंधन न होने के कारण ही वर्षा का जल नदी-नालों में तेजी से बहकर समुद्र में चला जाता है जिससे वर्षा के बाद के लगभग नौ महीने देश के लिए पानी की कमी के होते हैं।
इसे उचित प्रबंधन के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।