(b) एपीडर्मल उत्तक तंत्र तथा संवहनी उत्तक के अतिरिक्त अन्य सभी उत्तक भरण या आधारभूत उत्तक (Ground or Fundamental Tissue) में सम्मिलित है, ये पादप शरीर का मुख्य भाग बनाते हैं। पेरेनकाइमा, कॉलेनकाइमा और स्केलेरेनकाइमा कोशिकाएँ मुख्य रूप से भरण उत्तक में पाया जाता है।