(d) ब्रायोफाइटा के जीवन चक्र में प्रभावी तथा स्वतंत्र जीवी अवस्था युग्मकोद्भिद होता है जबकि बीजाणुद्भिद हमेशा युग्मकोद्भिद से जुड़ा तथा युग्मकोद्भिद् पर आश्रित होता है। युग्मकोद्भिद का पौधा इसे जल की पूर्ति करता है। यह इसे यांत्रिक मजबूती तथा कुछ पोषक तत्व प्रदान करता है। लेकिन बीजाणुद्भिद् के अधःस्फीति का (एपोफाइसिस) की कोशिका हरित लवक होती है जो प्रकाश संश्लेषण द्वारा कार्बनिक पदार्थ का निर्माण करती है। अतः बीजाणुद्भिद युग्मकोद्भिद पर आंशिक रूप से आश्रित होता है।