(d) दीर्घ प्रदीप्तिकाली पौधे तभी पुष्पन करते हैं जब वे क्रिटिकल प्रकाश काल से अधिक प्रकाश प्राप्त करते हैं। जैसे- पालक और चुकन्दर। लघु प्रदीप्तिकाली पौधे वे होते हैं जो क्रिटिकल प्रकाश काल से कम प्रकाश प्राप्त करने पर ही पुष्पन करते हैं। जैसेतम्बाकू।