Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
एक विधुत परिपथ में आदर्श बैटरी को बाह्य प्रतिरोध से जोड़ने पर उसमें i धारा प्रवाहित होती है। यदि उसी प्रकार की एक अन्य बैटरी को बैटरी के समान्तर क्रम में जोड़ दिया जाये तो प्रतिरोध में बहने वाली धारा का मान हो जायेगा-
चित्र में दो भिन्न$-$भिन्न तापों पर एक चालक के $V_1$ वक्रों को दर्शाया गया है। यदि इन तापों के संगत प्रतिरोध क्रमशः $R_1, R_2$ हों तो निम्न में से कौन$-$ सा कथन सत्य है$-$
एक इलेक्ट्रॉन $5.1 \times 10^{-11} m$ त्रिज्या की कक्षा में $6.8 \times 10^{15}$ $A$ चक्कर/सेकण्ड की आवृत्ति से परिभ्रमण कर रहा है। तुल्य धारा का मान बताइए।