निम्न दो कथन दिए गए हैं-जिसमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) द्वारा अंकित किया गया है। इन प्रश्नों के सही उत्तर नीचे दिए गए कोडों (A), (B), (C) और (D) में से चुनकर दीजिए :
अभिकथन (A): अंजीर की एक जाति केवल 'विशेष साथी' बर्र द्वारा ही परागित हो सकती है।
कारण (R) : बर्र समुचित अंडनिक्षेपण स्थल की खोज करते हुए अंजीर पुष्पक्रम को परागित करती है।