दर्शाए अनुसार चार आवेश भुजा $d$ वाले किसी वर्ग $\text{ABCD}$ के शीर्षों पर व्यवस्थित किए गए हैं।
  1. इस व्यवस्था को एक साथ बनाने में किया गया कार्य ज्ञात कीजिए।
  2. कोई आवेश $q_0$ वर्ग के केंद्र $E$ पर लाया जाता है तथा चारों आवेश अपने शीर्षों पर दृढ़ रहते हैं। ऐसा करने के लिए कितना अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है
Image
उदाहरण - 2.4
Download our app for free and get startedPlay store
SELF STUDY
art

Download our app
and get started for free

Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*

Similar Questions

  • 1
    चित्र $(a)$ तथा $(b)$ में क्रमशः एकल धन तथा ऋण आवेशों की क्षेत्र रेखाएँ दर्शायी गई हैं
    Image
    1. विभवांतर $V_P - V_Q; V_B - V_A$ के चिह्न बताइए।
    2. बिंदु $Q$ और $P; A$ और $B$ के बीच एक छोटे से ऋण आवेश की स्थितिज ऊर्जा के अंतर का चिह्न बताइए।
    3. $Q$ से $P$ तक एक छोटे धनावेश को ले जाने में क्षेत्र द्वारा किए गए कार्य का चिह्न बताइए।
    4. $B$ से $A$ तक एक छोटे से ऋण आवेश को ले जाने के लिए बाह्य साधन द्वारा किए गए कार्य का चिह्न बताइए।
    5. $B$ से $A$ तक जाने में क्या एक छोटे से ऋणावेश की गतिज ऊर्जा बढ़ेगी या घटेगी$?$
    View Solution
  • 2
    1. सूखे बालों में कंघा घुमाने के बाद वह कागज़ के टुकड़ों को आकर्षित कर लेता है, क्यों? यदि बाल भीगे हों या वर्षा का दिन हो तो क्या होता है?
    2. साधारण रबर विद्युतरोधी है। परंतु वायुयान के विशेष रबर के पहिए हलके चालक बनाए जाते हैं। यह क्यों आवश्यक है?
    3. जो वाहन ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हैं उनकी धातु की रस्सियाँ (ज़ंजीरें) वाहन के गतिमय होने पर धरती को छूती रहती हैं, क्यों?
    4. एक चिड़िया एक उच्च शक्ति के खुले (अरक्षित) बिजली के तार पर बैठी है, और उसको कुछ नहीं होता। धरती पर खड़ा एक व्यक्ति उसी तार को छूता है और उसे सांधातिक (घातक) धक्का लगता है, क्यों?
    View Solution
  • 3
    1. दो आवेशों 7 $\mu C$ तथा -2$\mu$C जो क्रमशः (-9 cm , 0, 0) तथा (9 cm, 0, 0) पर स्थित हैं, के ऐसे निकाय, जिस पर कोई बाह्य क्षेत्र आरोपित नहीं है, की स्थिरवैद्युत स्थितिज की ऊर्जा ज्ञात कीजिए।
    2. दोनों आवेशों को एक-दूसरे से अनंत दूरी तक पृथक करने के लिए कितने कार्य की आवश्यकता होगी?
    3. माना कि अब इस आवेश निकाय को किसी बाह्य विद्युत क्षेत्र $E=A\left(1 / r^{2}\right); A$$=9 \times 10^{5} \mathrm{Ne}^{-1} \mathrm{~m}^{2}$में रखा गया है। इस विन्यास की स्थिरवैद्युत ऊर्जा का परिकलन करें।
    View Solution
  • 4View Solution
  • 5
    पृथ्वी के पृष्ठ के सापेक्ष वायुमण्डल की ऊपरी परत लगभग 400 KV है, जिसके संगत वैद्युत क्षेत्र ऊँचाई बढ़ने के साथ कम होता है। पृथ्वी के पृष्ठ के समीप वैद्युत क्षेत्र लगभग 100 वोल्ट/मी. है। तब फिर जब हम घर से बाहर खुले में जाते हैं। तो हमें वैद्युत आघात क्यों नहीं लगता? (घर को लोहे का पिंजरा मान लीजिए, अतः उसके अन्दर कोई भी वैद्युत क्षेत्र नहीं है!)
    View Solution
  • 6
    एक व्यक्ति शाम के समय अपने घर के बाहर $2$ मी. ऊँचा अवरोधी पट्ट रखता है, जिसके शिखर पर एक $1$ मी.$^2$ क्षेत्रफल की बड़ी ऐलुमिनियम की चादर है। अगली सुबह वह यदि धातु की चादर को छूता है तो क्या उसे वैद्युत आघात लगेगा?
    View Solution
  • 7
    एक पदार्थ के अणु में $10^{-29} \ cm$ का स्थायी वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण है। $10^{6} \mathrm{~V} \mathrm{~m}^{-1}$ परिमाण के एक शक्तिशाली स्थिरवैद्युत क्षेत्र को लगाकर इस पदार्थ के एक मोल $($निम्न ताप पर$)$ को ध्रुवित किया गया है। अचानक क्षेत्र की दिशा $60^\circ$कोण से बदल दी जाती है। क्षेत्र की नयी दिशा में द्विध्रुवों को पंक्तिबद्ध करने में उन्मुक्त ऊष्मा ऊर्जा का आकलन कीजिए। सुविधा के लिए नमूने का ध्रुवण $100\%$ माना जा सकता है।
    View Solution
  • 8View Solution
  • 9
    वायु की थोड़ी सी चालकता के कारण सारे संसार में औसतन वायुमण्डल में विसर्जन धारा 1800 A मानी जाती है। तब यथा समय वातावरण स्वयं पूर्णतः निरावेशित होकर वैद्युत उदासीन क्यों नहीं हो जाता? दूसरे शब्दों में, वातावरण को कौन आवेशित रखता है?
    View Solution
  • 10
    K परावैद्युतांक के पदार्थ के किसी गुटके का क्षेत्रफल समांतर पट्टिका संधारित्र की पट्टिकाओं के क्षेत्रफल के समान है परंतु गुटके की मोटाई ($\frac34$) d है, यहाँ d पट्टिकाओं के बीच पृथकन है। पट्टिकाओं के बीच गुटके को रखने पर संधारित्र की धारिता में क्या परिवर्तन हो जाएगा?
    View Solution