(b) द्वितीयक अनुक्रमण का अभिप्राय किसी क्षेत्र में किसी समुदाय का विघटन के बाद पुर्नाविकास होना है और इस प्रक्रम में प्राकृतिक आवास में पाये जाने वाले पादप जीवन प्रारम्भिक समुदाय, जो कि जमीन के ऊपरी भाग में अवस्थित होते है, नष्ट कर दिया जाता है, तो वन-कटाई भागों में यह पाया जाता है।