(a) केमपाइलोट्रोपस बीजाण्ड में, संरचना वक्रित होती है परन्तु भ्रूणकोष सीधा होता हे उदाहरण केपसैला। एनाट्रोपस में बीजाण्ड की संरचना व्युत्क्रमी होती है तथा एक दिशा से पूर्ण रूप से बीजाण्डवृन्त से समेकित हो जाती है। आर्थोट्रोपस में बीजाण्ड बीजाण्डवृन्त के ऊपर होता है।