(c) अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ (IUCN- International Union of Nature and Natural Resources) के अनुसार, वे जातियां जो निकट भविष्य में विलोपन के उच्च जोखिम की चरमता का सामना कर रही है, अर्थात् निकट भविष्य विलुप्त हो सकती है, उन्हें क्रान्तिक संकटापन्न जातियां के अन्तर्गत रखा जाता है। वर्तमान में क्रान्तिक संकटापन्न सूची में 2129 जन्तु तथा 1821 पादप जातियां सम्मिलित है।