एक कार्बनिक यौगिक $(A)$ जिसका आण्विक सूत्र $C_8H_8O$ है, $2, 4-$डाईनाइट्रोफ़ेनिल हाइड्रैज़ीन $(2,4$ डी.एन.पी.$)$ अभिकर्मक के साथ नारंगी$-$लाल अवक्षेप प्रदान करता है और सोडियम हाइड्रॉक्साइड की उपस्थिति में आयोडीन के साथ गर्म करने पर एक पीले रंग का अवक्षेप बनाता है। यह यौगिक टॉलेन$-$अभिकर्मक अथवा फेलिंग-विलयन को अपचित नहीं करता और न ही यह ब्रोमीन जल अथवा बेयर$-$अभिकर्मक को वर्णविहीन करता है। यह क्रोमिक अम्ल द्वारा प्रबल ऑक्सीकरण से एक कार्बोक्सिलिक अम्ल $(B)$ बनाता है जिसका आण्विक सूत्र $C_7H_6O_2$ है। यौगिक $(A)$ व $(B)$ को पहचानिए एवं प्रयुक्त अभिक्रियाओं को समझाइए।
Download our app for free and get started