(c) अगर किसी समष्टि (जैसे हिरन) को ऐसे वातावरण में रखा जाए जहाँ उसका भक्षण न होता हो तो ऐसी समष्टि में वहन क्षमता से अधिक वृद्धि हो जाती है। ऐसी जीवों की संख्या में तत्पश्चात् भोजन की कमी के कारण अचानक कमी आ जाती है। जीव सँख्या का ऐसा वक्र वर्षा ऋतु के दौरान कीटों में भी देखने को मिलता है।