एक लीटर कठोर जल में 12.00 मिली ग्राम $\mathrm{Mg}^{2+}$ के आयन मौजूद है। इसकी कठोरता को दूर करने के लिए धावन सोडा के कितने मिली-तुल्यांक की आवश्यकता है?
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
निम्न अभिक्रिया में $4 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{~g})+5 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 4 \mathrm{NO}(\mathrm{g})+6 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{l})$जब एक मोल अमोनिया और एक मोल $\mathrm{O}_{2}$ ( आक्सीजन ) पूर्णतया अभिक्रिया करते हैं, तो
किसी गैस 'X' के लिए $\mathrm{C}_{\mathrm{p}}$ तथा $\mathrm{C}_{\mathrm{v}}$ का अनुपात 1.4 है। सामान्य ताप और दाब पर 11.2 लीटर 'X' गैस में उपस्थित इसके परमाणुओं की संख्या कितनी होगी?
$0.050 \mathrm{MHCl}$ के $20.0 \mathrm{~mL}$ को $0.10 \mathrm{M} \mathrm{Ba}(\mathrm{OH})_{2}$ के $30.0 \mathrm{~mL}$ के साथ मिलाने पर बनने वाले अन्तिम विलयन में क्या $\left[\mathrm{OH}^{-}\right]$ है?
$20.0 \mathrm{~(g)}$ मैग्नीशियम कार्बोनेट के नमूने को गर्म करने पर अपघटित होकर कार्बन डाई ऑक्साइड एवं $8.0 \mathrm{~(g)}$ मैग्नीशियम ऑक्साइड देता है। नमूने में मैग्नीशियम की शुन्दता का प्रतिशत क्या होगा?