दो विभिन्न धारिताओं के संधारित्रों को पहले (1) श्रेणी में और फिर (2) पार्श्व में किसी 100 V के de स्रोत से संयोजित किया गया है। यदि इन दोनों प्रकरणों में संयोजनों में संधित कुल ऊर्जा क्रमशः 40 mJ और 250 mJ है, तो इन संधारित्रों की धारिताएँ ज्ञात कीजिए।