(c) फॉस्फोरस चक्र जैव-भू-रासायनिक चक्र के अर्न्तगत एक अवसादी चक्र है, क्योंकि यहाँ चक्रण ठोस रूप में एवं किसी भी स्थानीय कारक के व्यवधान से ये चक्र (अवसादी-sedimentary) का स्वरूप बिगड़ जाता है। मृतजीवों के शरीर में उपस्थित फॉस्फोरस (कार्बनिक) का सूक्ष्मजीवों द्वारा फॉस्फेटेस विकर की सहायता से अघुलनशील अकार्बनिक फॉस्फोरस में रूपान्तरित हो जाता है, जो घुलनशील अकार्बनिक फॉस्फोरस में रूपान्तरित हो जाता है एवं पौधों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है।