(d) अभ्रूणपोषी (non-endospermic) या एल्ब्यूमिन रहित (non-albuminous) बीज, मटर, चना, सेम, इत्यादि दलहनों द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं। इस प्रकार की बीजों में बीजपत्र लघु एवं कम विकसित होते हैं जब बीज अंकुरण से पूर्व सम्पूर्ण भ्रूणपोष का उपभोग कर लेता है, तब ऐसे बीजों को एल्ब्यूमिन रहित या अभ्रूणपोषी बीज कहते हैं।