(b) बहुत-सा सक्सीनेट डीहाइड्रोजीनेस का मेलोनेट द्वारा संदमन खत्म हो जाता है। जबकि अन्य विकल्प एन्जाइम क्रिया के सन्दर्भ में सत्य है जैसे, सक्रिय स्थल (विशिष्ट) से विशिष्ट क्रियाधार जुड़ता है। एक अप्रतिस्पर्धात्मक संदमन में संदमक एन्जाइम के सक्रिय स्थल से अलग-अलग स्थल पर संयोग करते हैं, मेलोनेट सक्सीनिक डीहाइड्रोजन का प्रतिस्पर्धात्मक संदमक है। प्रतिस्पर्धात्मक संदमन में, क्रियाधार के समान संरचना वाले पदार्थ एन्जाइम के सक्रिय स्थल पर जुड़ते हैं तथा एन्जाइम की क्रियाशीलता संदमित करते हैं।