निम्न दो कथन दिए गये है जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे दो कारण (R) द्वारा अंकित किया गया है। इन प्रश्नों का सही उत्तर नीचे दिए कोडों (अ), (ब), (स) और (द) में से चुनकर दीजिए।
अभिकथन (A) : कबूतर जैसे पक्षियों में मादा विषमयुग्मकी (हेटेरोगैमेटिक) होती है, जबकि नर समयुग्मकी (होमोगैमेटिक) होते हैं।
कारण (R) : कबूतर में, मादा में Z तथा W लिंग क्रोमोसोम पाए जाते हैं, जबकि नर में ZZ लिंग क्रोमोसोम होते हैं।