मुक्त आकाश में किसी बन्द पृष्ठ में से गुजरने वाले कुलविद्युत फ्लक्स का मान पृष्ठ द्वारा घेरे गए आवेश$\frac{1}{\epsilon_0}$ का गुना होता है। किसी बन्द पृष्ठ S से गुजरने वाला वैद्युत फ्लक्स $\phi=\frac{ q }{\epsilon_0}$
यहाँ q, पृष्ठ S द्वारा परिबद्ध कुल आवेश है।