ग्राम पंचायत की संरचना:
ग्राम पंचायत ग्रामीण स्थानीय लोकतांत्रिक स्वशासन की पहली राजनीतिक इकाई है। यह वार्ड पंचों, उपसरपंच एवं सरपंच से मिलकर गठित होती है। ये ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि है। इन पंचायतों के चुनाव 'राज्य चुनाव आयोग' द्वारा सम्पन्न किया जाता है। ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव होता है जो सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। ग्राम पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। इसकी प्रत्येक माह कम से कम दो बैठकें आवश्यक होती हैं।