(c) जब हमारे शरीर पर किसी बाह्य जीव का आक्रमण होता है, तब हमारे शरीर का प्रतिरक्षी तंत्र, उन्हें मारने या उनके विरुद्ध प्रतिक्रिया के लिए कुछ रसायनों को स्रावित करता है। ये रसायन, कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीनों के बने होते हैं। ग्लाइकोप्रोटीन्स को एन्टीबॉडी (प्रतिविष) कहा जाता है।