कुछ जीवों की विशिष्टताओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों (A-D) का सही समुच्चयवाला उत्तर चुनिये:
(A) मीथेनोजेन दलदली क्षेत्रों में मीथेन पैदा करने वाले आर्किबैक्टिरिया होते हैं।
(B) नॉस्टॉक एक तुंतुकी नील-हरित शैवाल होता है जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है।
(C) रस-संश्लेषी स्वपोषी बैक्टिरिया ग्लूकोज से सेलुलोज का संश्लेषण करते हैं।
(D) माइकोप्लाज्मा में कोशिका-भित्ति नहीं होती और वे बिना ऑक्सीजन के जीवित बने रह सकते हैं।