जैल वैद्युत कण संचलन तकनीक है जिसमें डीएनए के टुकड़ों के साथ agarose जेल के स्लैब को लोड करके एक विद्युत क्षेत्र में रखकर वैद्युत प्रवाहित की जाती है। डीएनए, नकारात्मक रूप से आवेशित होने के कारण धनात्मक आवेशित इलेक्ट्रोड/एनोड की ओर बढ़ता है। बड़े टुकड़े छोटे की तुलना में धीरे-धीरे चलते हैं। इस प्रकार, डीएनए के टुकड़े उनके आणविक आकार के अनुसार अलग-अलग बैंड में अलग हो जाते हैं।