जनसंख्या परिवर्तन-किसी निश्चित अवधि में जनसंख्या में आए बदलाव को जनसंख्या परिवर्तन कहते हैं। जनसंख्या का बढ़ना और घटना दोनों ही जनसंख्या परिवर्तन कहलाता है। धनात्मक एवं ऋणात्मक वृद्धि-अगर किसी कारण से किसी स्थान की जनसंख्या, किसी एक वर्ष या दशक में कम हो जाए तो उसे ऋणात्मक वृद्धि और यदि बढ़ जाए तो उसे धनात्मक वृद्धि कहते हैं।