(क) बैक्यूलोवायरस प्रजाति विशिष्ट तथा संकरे स्पेक्ट्रम वाले कीटनाशक पीड़ित नियंत्रण कारक के रूप में उपयोग किए जाते हैं। (ख) इनका पादपों, स्तनधारियों, पक्षियों, मछलियों यहाँ तक कि लक्ष्य विहीन कीटों पर किसी भी प्रकार का हानिकारक प्रभाव नहीं होता है बल्कि यह लक्ष्य कीटों/पीड़कों को ही नष्ट करते हैं, अतः समाकलन पीड़क प्रबंधन के अंतर्गत पारिस्थितिकी सुग्राही क्षेत्र के उपचार के लिए इन्हें वांछनीय माना जाता है।