(b) इस घटना को पालीप्लायडी बटुगुणितता कहा जाता टै जिसमें कोशिकाएं गुणसूत्रों के सेट का दो से अधिक समरूप युग्म धारण करती टै। यट घटना प्राय: पादपों में देखी जाती है। सूत्री विभाजन पुनर्संयोजन के दौरान संतति क्रोमैटिड के गैर डिसजंक्शन के कारण यट घटित होता टै। यद स्थिति फसलों के नई प्रजातियों के विकास में बदुत उपयोगी है।