Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
दो सर्वसम लघु चालक गेंदों $B_1$और $B_2$ को क्रमशः $-7 pC.$ और $+ 4 PC$ आवेश दिए गए हैं। इन दोनों को किसी तीसरी सर्वसम गेंद $B_3$ द्वारा सम्पर्क में लाकर फिर पृथक कर दिया गया है। अब यदि सभी गेंदों पर अन्तिम आवेश $- 2 pC$ है, तो $B_3$ पर प्रारम्भिक आवेश क्या था$?$
समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के मध्य के स्थान के आधे भाग में $\epsilon_{ r }$, परावैद्युतांक माध्यम भरा हुआ है। यदि हवा वाले भाग की धारिता C है तो सम्पूर्ण संधारित्र निकाय की धारिता होगी-
एक C धारिता का तथा दूसरा$\frac{C}{2}$ धारिता का संधारित्र एक V वोल्ट की बैटरी से चित्र के अनुसार जोड़े गये हैं। दोनों संधारित्रों को पूर्णतया आवेशित करने में किया गया कार्य है-