(c) कथन (c) सत्य है। इंसुलिन जीन शरीर की प्रत्येक कोशिका में पाई जाती है। कथन (a), (b) तथा (d) असत्य है। सेंट्रोमियर नहीं बल्कि सेन्ट्रियोल प्राणी कोशिकाओं के अंदर होती है, जो कोशिका विभाजन के दौरान ऐस्टर ( तारक) बनाता है। न्यूक्लियोसोम की रचना आठ हिस्टोनों के कोर से हुई है जबकि डीएनए न्यक्लिक अम्ल से बना होता है।