(c) किसी नदी के जल का बी.ओ.डी. (Biochemical Oxygen Demand) तब बढ़ता है जब नदी के पानी में वाहित मल मिल जाता है। बी.ओ.डी. एक रासायनिक प्रक्रिया है जिससे यह जाना जाता है कि जीव पानी के ऑक्सीजन को कितनी जल्दी इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल पानी की गुणवत्ता प्रबंधन में तथा पारिस्थितिकी तथा पर्यावरण विज्ञान में किया जाता है। बी.ओ.डी. जल स्रोत की गुणवत्ता को इंगित करता है।