(d) विभव प्राचीर डायोड को बनाने वाले पदार्थों पर निर्भर करता है। यह डोपिंग की मात्रा पर निर्भर करता है, जिसके कारण बहुसंख्य वाहकों की संख्या में परिवर्तन होता है तथा यह तापमान पर भी निर्भर करता है, जिसके कारण न्यूनतम वाहकों की संख्या में परिवर्तन होता है।