(a) फेफड़े के वायु कोप्ठकों के कोमल स्तर में जब क्षति इतनी टो जाती है कि उनकी क्षतिपूर्ति सम्भव न टो तो ऐसी स्थिति को एम्फीसीमा (वात स्फीति) कहा जाता है। ज्यादातर सिगरेट में उपस्थित टॉक्सिन ऐसी स्थिति उत्पन्न करते हैं। एम्फीसीमा को 'स्मोकर्स' विकार कटा जाता है।