(c) कोशिका के अंदर उसके विविध प्रकार के कार्यकलापों का मुख्य क्रिया स्थल कोशिकाद्रव्य होता है। केंद्रक (nucleus) को छोड़ यह कोशिका के जीवित प्रोटोप्लास्ट का निर्माण करता है। इसमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, न्यूक्लिक एसिड, विटामिन, उपापचयी अपशिष्ट तथा सभी कोशिकांग अवस्थित होते हैं।