(b) सरसों (क्रूसीफेरी), बैंगन (सोलेनेसी), गुड़हल (मालवेसी), ल्यूपीन (लेग्यूमिनोसी), चना (लेग्यूमिनोसी), सेम (लेग्यूमिनोसी), मिर्च, पिट्यूनिया, आलू, टमाटर, विथौनिया (सोलेनेसी), प्याज, घृतकुमारी व तुलिप (लिलिएसी) में पुष्प जायांगधर होते हैं जबकि करेला, ककड़ी (कुकुरबिटसी), अमरूद (मीरटेसी) में पुष्प जायांगोपरिक होते हैं तथा गुलाब में पुष्प परिजायांग होते हैं।