पानी के इलेक्ट्रोलिसिस के दौरान, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन विद्युत प्रवाह से अलग हो जाते हैं। पानी में दो भाग हाइड्रोजन और एक भाग ऑक्सीजन होता है। चूंकि हाइड्रोजन एक परखनली में जाती है और ऑक्सीजन दूसरी परखनली में जाती है। एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा से दोगुनी है। यह गैस हाइड्रोजन है।