(a) ग्लाइकोजन एक ग्लूकोसोम (ग्लूकोंज का पोलीमर) है जो एक होमोपोलीसेकेराइड है जो जन्तुओं, कवकों तथा जीवाणुओं का मुख्य संचित भोज्य पदार्थ है। स्टाच (मंड) भी ग्लूकोसान होमोपोलीसैकेराइड है जो पादपों का मुख्य संचित भोज्य पदार्थ है। सुक्रोज एक डाइसैकेराइड है जो ग्लूकोज के अणु तथा फ्रक्टोज के एक अणु के बने होते हैं।