(c) रोकफेलर इन्सटीट्यूट में कार्य करने के दौरान ब्राउन ने 1949 में आर्थ्राइटिस(सन्धिशोथ) ऊतकों से एक PPLO को पृथक करने का वर्णन किया। इन प्रेक्षणों के महत्व की चर्चा के दौरान ब्राउन ने 1949 में आर्थइटिस के रोगियों के सफल उपचार हेतु एक नई प्रति जैविक औषधि ऑरियोमाइसिन का वर्णन किया।