(d) चूँकि कार्पस ल्यूटियम का ह्रास होता है, अतः प्रोजेस्ट्रान का स्तर तेजी से घटता है (प्रोजेस्ट्रान गर्भावस्था के भरण पोषण के लिए आवश्यक होता है)। इस्ट्रोजन भी एन्डोमैटरियम की वक्रीय वृद्धि को बनाये रखता है जो अन्त में मोटी होकर फट जाती है (टूट जाती है) जिससे मासिक चक्र होता है। अतः उत्तर (c) गलत है, क्योंकि इस्ट्रोजन का स्रावण और नहीं घटता । प्राथमिक पुटिकाएं 10 गुना विकसित हो जाती हैं।